अब सड़कों पर या चौक-चौराहों पर तोंद वाले पुलिसकर्मी नहीं नजर आएंगे। हरियाणा सरकार ने पुलिसकर्मियों की फिटनेस को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इस बीच हरियाणा में अब तोंद वाले पुलिसकर्मी ड्यूटी करते नहीं दिखेंगे। बल्कि फ़ील्ड से उनका ट्रांसफ़र पुलिस लाइन्स में किया जाएगा। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए ये आदेश जारी किया।
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज अपने अलग और सख्त फैंसलो के लिए जाने जाते हैं। अब उनकी सख्त नजर पुलिस वालों की मोटी तोंद पर पड़ गई है, जिसे विज ने सुधारने का फैसला ले लिया है। विज ने आदेश जारी किए हैं कि मोटी तोंद वाले पुलिस वाले अब पुलिस थानों और चौक चौराहों पर ड्यूटी नहीं देंगे बल्कि इन्हें पुलिस लाइन में ड्यूटी करवाई जाए और फिट करवाया जाए।
हालांकि फिट होने के बाद वो फिर से अपनी ड्यूटी पर वापस आ सकेंगे। गृहमंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, “हरियाणा के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए, गृह मंत्री अनिल विज ने आज अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग को लिखित निर्देश जारी किया है कि पुलिस विभाग में कई पुलिसकर्मियों का वजन अधिक हो गया है।
जब तक उनका वजन अधिक बढ़ रहा है, उन्हें पुलिस में स्थानांतरित कर दिया जाए।“हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, “मैं चाहूंगा कि सभी पुलिस अधिकारी/कर्मी, जिनका वजन अधिक हो गया है, उन्हें पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया जाए और जब तक वे ड्यूटी के लिए फिट नहीं हो जाते, उन्हें व्यायाम करवाएं।”
विज ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर मुख्यमंत्री तय किया है। विज ने कहा कि इनका रिजल्ट शनिवार को निकला था इन पर शनि ढय्या लगी हुई ह। विज ने कहा कि यह टूटी-फूटी पार्टी हो गयी है, कहीं भी यह पार्टी साबूत नहीं है।
कर्नाटक और राजस्थान या हरियाणा सब जगह गुट बने हुए हैं। यह टुकड़ा-टुकड़ा पार्टी ह। इनका कोई आपस में संगठन नहीं, आपस में कोई बातचीत नहीं।विज ने कहा कि मैंने चौक चौराहों पर ऐसे पुलिस वालों को ड्यूटी करते देखा,जिसके बाद ये आदेश दिए हैं। कोई चोर चोरी कर ले तो ये चोर के पीछे कैसे भागेंगे।