समोसे तो बहुत खाए होंगे आपने पर क्या आपने ऐसा समोसा खाया है जो 5 करोड रुपए का एक समोसा हो और 10 करोड़ के दो समोसे?
हरियाणा के हिसार की राजगुरू मार्केट स्थित मशहूर राम चाट भंडार के मालिक को दो समोसे लेने आ एक शख्स ने 10 करोड़ की फिरौती मांगी।
बता दें, कि आरोपियों ने दुकान के मालिक को पर्ची दी जिस पर फिरौती की रकम लिखी हुई थी। साथ ही थोड़ी दूर पर उनका कोई तीसरा साथ ही भी वहां इंतजार कर रहा था और इसके बाद उन्होंने पिस्तौल दिखाकर बाइक पर तीनों सवार होकर निकल गए।
खबर की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सदानंद और सीआईए की टीमें मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही थी। साथ ही पुलिस ने धमकी वाली पर्ची और सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली। दुकान के मालिक कुलदीप वर्मा से दो समोसे का टोकन कटवाया।
साथी पैसे दिए और फिरौती की मांग करने लगे। पर्ची काउंटर पर थी और पिस्तौल निकालकर कहा कि 10 करोड 2 दिन में दे देना जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 2:45 पर शहर की राम चाट भंडार पर दो युवक आए थे और उन युवकों ने एक में मात्र लगा हुआ था और दूसरे ने अपना चेहरा ढका हुआ था।
दुकान पर बैठे केशव वर्मा ने बताया कि इसके बाद तुरंत ही उन्होंने दोबारा नंबर पर कॉल की और पुलिस आई तो कुलदीप वर्मा ने धमकी की पर्ची पुलिस को सौंप दी। इसके बाद बिना समोसे लिए वह युवक वहां से भाग गए थे। दोनों दुकान में साथ लगती गली की ओर पैदल चले गए।
50 मीटर की दूरी पर पहुंचते ही तीसरा साथी बाइक पर लेख। बाइक लेकर खड़ा हुआ था। वहीं आरोपी भाग गए और वहां से बाइक पर बैठकर तीनों सवार निकल गए।