नई दिल्ली एनसीआर, हरियाणा के कई शहरों में रहने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज़ आई है। आपको बता दें कि आने वाले दिनों में नई दिल्ली में से एक और वंदे भारत ट्रेन शुरू होने वाली है।
वह यूपी और दिल्ली के पर्यटन को भी बहुत फायदा मिलेगा। ट्रेन के चलने से सबसे ज्यादा फायदा वीकेंड पर उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश आदि पर्यटक स्थलों पर आने वाले टूरिस्टो का होगा।

इसका शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी दूर आकर कर सकते हैं। साथ ही किसी कारणवश वे देहरादून नहीं आए तो वसूली आगाज करेंगे। दिल्ली में जून के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन तय हो गया है। यह ट्रेन 29 मई को देहरादून से चलेगी।
नॉर्थन रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने गुरुवार को देहरादून पहुंच कर रेलवे स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

इसके बाद हर वाले स्टेशन का निरीक्षण कर सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलने चले गए। वहीं वे गुरुवार सुबह ट्रेन से देहरादून पहुंचे और 9:00 बजे से निरीक्षण शुरू किया। इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में चौधरी ने बताया कि दूध दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन चली है। इसका नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा।
6 घंटे लगते हैं शताब्दी एक्सप्रेस में रेलवे अफसरों के अनुसार बंदे भारत की संभावित समय सारणी तय हुई है। सुबह 5:50 पर दून से रवाना होगी जो 11:00 बजे तक दिल्ली पहुंच जाएगी।

भारत में 12 चेयर कार और दो एग्जीक्यूटिव कोच है। अभी इसका किराया फाइनल नहीं है। अफसरों की मानें तो किराया शताब्दी से कुछ ज्यादा ही संभव हो सकता है।