केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी है कि अगले 6 महीने के भीतर में द्वारका एक्सप्रेसवे कब पूरा प्रोजेक्ट हाल ही में पूरा होने वाला है।
बता दें, कि द्वारका एक्सप्रेसवे की जो लंबाई है वह न 30 किलोमीटर है। साथ ही 18.9 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा में पड़ता है और दिल्ली का यह एक्सप्रेसवे 10 किलोमीटर में बनाया जा रहा है। द्वारका एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली और गुरुग्राम के बीच में आना-जाना आसान हो जाएगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई से क्लोवरलीफ फ्लाईओवर के नजदीक निर्माण दिन रेन सिस्टम के बारे में भी जानकारी हासिल के साथ ही उन्होंने लोगों की सुरक्षा के लिए बहुत से इंतजाम भी किए हैं। इस बारे में उनसे सवाल पूछा गया तो एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी का भी उन्होंने अवलोकन किया। साथ ही गुरुग्राम के साथ दिल्ली भाग का भी निरीक्षण किया।
केंद्रीय मंत्री साथ ही यह भी कहा कि जैसे जैसे निर्माण पूरा होता जाएगा। वैसे-वैसे एक्सप्रेस-वे के भाग को चालू किया जाएगा और विधिवत उद्घाटन का इंतजार नहीं किया जाएगा। हालांकि प्रोजेक्ट का विधिवत शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।
आपको बता दी यह देश का पहला एक्सप्रेसवे होगा जिसका एलिवेटेड भाग सिंगल पिलर के ऊपर बनाया जा रहा है और इसके निर्माण में तकरीबन 200000 एमटी स्टील का इस्तेमाल किया जाएगा जो कि एफिल टावर के निर्माण की तुलना में 30 गुना अधिक है।
साथ ही दिल्ली और आसपास के ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए 60000 करोड रुपए से अधिक परियोजना के ऊपर काम चल रहा है और 25000 करोड रुपए का कार्य पूरा हो चुका है और साथ ही इसके 6000 करोड रुपए के कार्य शुरू होने वाले हैं और साथ ही इसके 33000 करोड रुपए के कार्य चल रहे हैं।