Homeख़ासपिता हुए कारगिल वॉर में शहीद, अब बेटा जॉइन करेगा इंडियन मिलिट्री...

पिता हुए कारगिल वॉर में शहीद, अब बेटा जॉइन करेगा इंडियन मिलिट्री एकेडमी, शहीद पिता का ख्वाब हुआ सच

Published on

शहीद पिता का ख्वाब पूरा करने के लिए बेटे ने एसएसबी के 9 साक्षात्कार दिए। साथ ही प्रज्वल जून के पहले सप्ताह में भारतीय सैन्य अकादमी इंडियन मिलिट्री एकेडमी आईएमए में कैडेट में शामिल होंगे। प्रज्वल को कॉमन एडमिशन टेस्ट करने के बाद आईआईएम इंदौर में कोझिकोड से ऑफर मिला है, लेकिन उन्होंने आई आई एम नहीं जाना सुनावे इंडियन मिलिट्री एकेडमी जाएंगे।कारगिल शहीद लांस नायक कृष्ण जी समृद्ध के ख्वाब के पूरा करने होने की है। साथ ही 1999 में लांच नायक कृष्ण जी समरीत 1999 में छुट्टियां लेकर अपने घर आने वाले थे। वहीं दूसरी बार वह पिता बनने वाले थे।

कारगिल शहीद लांस नायक कृष्ण जी समृद्ध के ख्वाब के पूरा करने होने की है। साथ ही 1999 में लांच नायक कृष्ण जी समरीत 1999 में छुट्टियां लेकर अपने घर आने वाले थे। वहीं दूसरी बार वह पिता बनने वाले थे।

पहला बेटा ढाई साल का था तभी कारगिल युद्ध छिड़ गया और वह कभी घर नहीं आ सके। शहीद हो गए। उनकी शहादत के 45 दिन बाद उनके दूसरे बेटे प्रज्वल ने जन्म लिया। शहीद लांस नायक का ख्वाब था कि उनका बेटा भी सेना में जाए, लेकिन बड़े बेटे कुणाल ने सेना ज्वाइन नहीं की। साथ ही वे इंजीनियरिंग और छोटा बेटा प्रज्वल बड़ा हुआ तो पिता के ख्वाब के बारे में जाना तो उसे पूरा करने की ठान ली।

पिता के ख्वाब को पूरा करने के लिए प्रज्वल ने 2018 में एनडीए की तैयारी की थी। साथ ही 12वीं के बाद तैयारी के लिए समय लिया। फिर भी वह पहली बार में एसएसबी परीक्षा पास की। एसएसबी इंडियन आर्म्ड फोर्स में काम करने के लिए उम्मीदवार सूटेबिलिटी निर्धारित करने के लिए मनोवैज्ञानिक एवं व्यक्तित्व परीक्षण के माध्यम से उम्मीदवारों को आकलन करता है, लेकिन मेडिकल टेस्ट में चूक गए थे।

प्रज्वल एसएसबी के साथ और साक्षात्कार दिए। हर बार स्क्रीनिंग पास कर कौन-कौन से आउट हुए लेकिन पिता को ख्वाब पूरा करना था तो उन्होंने हार नहीं मानी और 8 बार परीक्षा पास न कर पाने के बाद भी मन में पक्का कर लिया कि वह भारतीय सेना में ही जाएंगे। 9वी आखिरी बार मौके के लिए प्रज्वल ने बैकअप तैयार कर लिया। इसके लिए कैट एग्जाम क्रैक कर दिया।

छोटा बेटा प्रज्वल इंडियन मिलिट्री एकेडमी जा रहा है। इस बात से उसकी मां सविता फिर से ड्यूटी है। वह जोश से भरे बेटे में उसके पिता का अक्स देखती है।कहती है इनके पिता तो नहीं रहे, पर अब उनका सपना पूरा होने जा रहा है। मैं इस बात से बहुत ज्यादा खुश हूं। बेटा आर्मी ऑफिसर बन जाएगा।

Latest articles

हरियाणा के इन 2 शहरों के रेलवे स्टेशनों का होगा नवीनीकरण, जाने कौन से

हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों का नवनिर्माण किया जा रहा है। जिससे कि उनकी व्यवस्था सुधर सके और लोगों को भी वहां पर कहीं...

हरियाणा के लोगों को मिलेगी एक और नए फोरलेन हाईवे की सौगात, पांच जिलों के लोगों को होगा बेहद फायदा

हर जिले को एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए हरियाणा सरकार कई नए हाईवे बनाती रहती है।  जिससे कि लोगों का आवागमन सुगम...

हरियाणा सरकार इन लोगों के खातों में डालेगी लाखों रुपए, इस योजना के तहत मिल रहा है लाभ

लोगों की सहूलियत के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई हुई है। जिससे कि लोगों की जिंदगी आसानी से चल सके। ऐसे में...

16 और 17 सितंबर को हरियाणा में हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

आज के समय में अगर मौसम की बात की जाए तो हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील है। कभी भी बारिश हो जाती है और कभी...

More like this

हरियाणा के इन 2 शहरों के रेलवे स्टेशनों का होगा नवीनीकरण, जाने कौन से

हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों का नवनिर्माण किया जा रहा है। जिससे कि उनकी...

हरियाणा के लोगों को मिलेगी एक और नए फोरलेन हाईवे की सौगात, पांच जिलों के लोगों को होगा बेहद फायदा

हर जिले को एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए हरियाणा सरकार कई नए...

हरियाणा सरकार इन लोगों के खातों में डालेगी लाखों रुपए, इस योजना के तहत मिल रहा है लाभ

लोगों की सहूलियत के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई हुई है। जिससे...