गर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत अब होने वाली है। अधिकतर लोग सोचते हैं कि इन छुट्टियों में कहीं घूमने जाया जाए और ऐसी जगह जाया जाए जहां पर खर्चा कम हो और मजा आ जाता है। आज हम आपको मात्र ₹5000 के अंदर ऐसी जगह बताने वाले हैं जहां आप का खर्चा कम होगा और मजा पूरा लेंगे तो आइए जानते हैं पूरी खबर।
कसोल ट्रिप:
कसोल को अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ ट्रैकिंग ट्रेल्स के लिए भी जाना जाता है। यहां आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ पिकनिक के लिए आ सकते हैं। यहां पर आपको पहाड़ों के साथ-साथ खूबसूरत वादियों को देखने का मजा भी मिलेगा। यहां पर आप काफी एक्टिविटीज कर सकते हैं।कसोल तक पहुंचने के लिए आपके कम से कम ₹800 खर्च होंगे।
ऋषिकेश ट्रिप:
यह ट्रिप तो पहले से ही सभी का पसंदीदा ट्रिप रहा है। यहां पर रिवर राफ्टिंग सबसे फेमस है। ऋषिकेश की बात करें तो रिवर राफ्टिंग एक्टिविटीज को बिल्कुल इग्नोर नहीं किया जा सकता। यहां आप हरियाणा रोडवेज की बस से भी आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां की टिकट ₹200 से शुरू होती है।
वाराणसी ट्रिप:
यह ट्रैक आपके लिए बहुत खास हो सकती है। यहां पर आप सांस्कृतिक एवं पारंपारिक केंद्र को भी एक्सप्लोरर कर सकते हैं। दिल्ली से वाराणसी आप ट्रेन से पहुंच सकते हैं। जिसका किराया मात्र ₹350 है।
हंपी ट्रिप:
अगर आपको इतिहास से जुड़ी चीजें पसंद है तो आपके लिए यह हम हंपी ट्रिप बहुत ही ज्यादा खास होने वाली है। आप यहां पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ घूमने जा सकते हैं। यह बहुत ही सस्ती जगह है। तुंगभद्रा नदी के दो किनारों पर यह हम हंपी आकर्षण का केंद्र है। यह यात्रा आपके काफी बजट में रहने वाली है।