जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अब गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली है। जिसको लेकर हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने नोटिस भी जारी कर दिया है। इस बार गर्मियों की छुट्टियां 32 दिनों की रहेंगे। 1 जून से 2 जुलाई तक स्कूलों की छुट्टियां रहेंगे। 3 जुलाई को दोबारा स्कूल खोले जाएंगे। हरियाणा के स्कूलों में 30 दिनों के लिए हमेशा वेकेशन होती थी।
हर बार समर वेकेशन 1 जून से 30 जून तक होता था लेकिन इस साल इस 1 जून से 2 जुलाई तक कर दिया गया है अभी तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
जैसा कि अभी भी गर्मी अपने पूरे प्रचंड रूप में है, लेकिन जून के महीने में यह और भी ज्यादा बड़ी हुई देखने को मिलेगी। चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार इस बार हरियाणा में 92% बारिश कम होने के आसार हैं।
आपको बता दे, कि ऐसे में यहां दिन और रात में तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी। दिन में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पर जाने की संभावना है।
पंजाब सरकार द्वारा 2023 के लिए गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा की जा चुकी है। राज्य में सरकारी स्कूलों में 1 जून से 2 जुलाई तक गर्मी की छुट्टियां रहेगी। गर्मी के प्रकोप को देखते हुए यह ऐलान किया गया है।