कैथल जिले से लूट की कई वारदात सामने आ रही है और इन वारदातों को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया वही एक मामला ढांड़ थाने से सामने आया l गांव सोलू माजरा से छह आरोपियों ने पंजाब के व्यक्ति को गाड़ी देने के बहाने 7.5 लाख की ठगी की।
पीड़ित ध्यानचंद ने अपनी शिकायत में बताया कि वह ट्रक चलाने का काम करता है और उसके ट्रक ड्राइवर का एक व्हाट्सएप ग्रुप बना हुआ है ग्रुप में क्रेटा गाड़ी को बेचने से संबंधित जानकारी दी हुई थी उस मैसेज में दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर राजकुमार नामक व्यक्ति ने गाड़ी खरीदने के लिए शंभू बैरियर पर बुलाया और 7.5 लाख में डील पक्की हो गई।
जिसके बाद गांव सोलू माजरा के पास एक लिंक रोड पर राजकुमार ने मुझे अपनी गाड़ी में बुलाया और गाड़ी के पूरे पैसे मांगे और कागज तैयार करने की बात कही उस दौरान गांव सोलू माजरा की ओर से एक गाड़ी आई जिसमें पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति था और उसके साथ अन्य तीन लोग और थे जिन्होंने आते ही धमकाना , डराना शुरू कर दिया और पैसे का बैग लेकर फरार हो गए।
वही डीसीपी उमेद सिंह का कहना है कि यह मामला दर्ज कर लिया गया है और उस पर पुलिस पूरी जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।