कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रदेश के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय से मीडिया से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री ने यह जानकारी साझा की।
वहीं उन्होंने किसानों से जुड़ी समस्याओं पर अपने विचार रखें। उन्होंने कहा इस बार किसानों को सीजन में खाद की कमी नहीं होगी। हमारे पास चार लाख मीट्रिक खाद है।

वही मंत्री ने बताया सोनीपत के गन्नौर में भारत की सबसे बड़ी सब्जी मंडी बनने वाली है l यह मंडी करीब 550 एकड़ जमीन पर बनेगी l 12 हजार करोड़ रुपए की लागत से यह मंडी बनकर तैयार होगी l मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस मंडी का शिलान्यास करेंगे।

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि यह मंडी सभी तरह की सुविधाओं परिपूर्ण होगी l और इस मंडी से हरियाणा के किसानों को काफी फायदा भी होगा l वही इस मंडे को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि इस मंडी से हर वर्ष लगभग 40000 करोड़ की खरीद होगी।

वहीं कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा जिन किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया l उनमें में कपास की खेती का मुआवजा पेंडिंग है। जो कंपनियां किसानों को मुआवजा देने वाली थी जिनमें से एक सरकारी और दो निजी हैं ।

निजी कंपनियों में रिलायंस और बजाज ने किसानों को मुआवजा दे दिया है । और सरकारी कंपनी के डाटा में कुछ समस्या आने के कारण मुआवजे में देरी हो रही है। यह मुआवजा करीब एक हजार करोड़ का है।