हरियाणा की बेटियों ने खेल के क्षेत्र में खूब नाम कमाया है। खेल का मैदान हो या शिक्षा का रण , हरियाणा की बेटियां लगातार कामयाबी हासिल करती आ रही है।
हरियाणा की इंटरनेशनल शूटर गौरी श्योराण ने 29 मई को आयोजित हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है।

इस टूर्नामेंट में वह पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से भाग ले रही थी । वही गौरी श्योराण के परिवार से हरियाणा में हर कोई परिचित है। उनके दादा चौधरी बहादुर सिंह श्योराण हरियाणा प्रदेश के शिक्षा मंत्री रह चुके हैं।

इंटरनेशनल शूटर गोरी श्योराण विश्वविद्यालय चैंपियन , विश्व कप, दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीत चुकी हैं। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 1729 का स्कोर हासिल कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है।

वही गौरी शरण बताती है कि उन्होंने फरवरी 2023 में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप और बेंगलुरु में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीता था।

वही उनका निशाना केवल गोल्ड मेडल पर रहता है। आपको बता दे गोरी चौहान साल 2018 से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार की ब्रांड एंबेसडर हैं। अपनी उपलब्धियों के चलते देश की महिला शूटिंग टीम में टॉप लिस्ट में उनका नाम दर्ज है।

गौरी चौहान बताती है कि उनकी जीत के साथ हरियाणा का नाम ऊंचा होता है तो यह सुनकर उनका सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है l