प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया हैl जिन किसानों ने अपनी फसलों का बीमा नहीं करवाया हैl उन किसानों को सरकार ने बड़ी राहत प्रदान की हैl ऐसे किसानों को सरकार ने मुआवजा देने का ऐलान किया है।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 15 दिन के अंदर नुकसान से प्रभावित इलाकों पर स्पेशल गिरदावरी पूरी करने के आदेश दिए हैं। ऐसे किसानों के लिए 15 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुहावरा राशि देने का फैसला लिया हैl
हरियाणा की सरकार ने दावा करते हुए कहा है की बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई जल्द की जाएग। उन्होंने कहा मई तक संबंधित लोगों के बैंक खातों में मुआवजे की रकम डाल दी जाएगी।
खरीफ की फसलों के लिए किसानों को 2% तथा रबी की फसलों के लिए डेढ़ प्रतिशत पीएम राशि का भुगतान करना होता है बागवानी फसलों के बीमा के लिए यह राशि मात्र 5% है।बाकी प्रीमियम कबूतर 50-50 प्रतिशत के अनुपात में केंद्र सरकार वह राज्य सरकार करती हैंl