देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षाएं हैl इस परीक्षा को ट्रैक करने में उम्मीदवारों को कई साल लग जाते हैंl वह इस मुश्किल परीक्षा को 24 साल की एक कैंडिडेट ने दो बार यूपीएससी क्रैक करके टॉप लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया हैl

यह कमाल कर दिखाया है हरियाणा की आईपीएस ऑफिसर दिव्या तंवर नेl दिव्या तवर हरियाणा के महेंद्रगढ़ की रहने वाली हैl दिव्या ने साइंस स्ट्रीम से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की हैl उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थीl 2011 मैं पिता की मौत के बाद परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ाl दिव्या बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थी उनकी मां बबीता तवर ने उनका पढ़ाई में काफी साथ दीयाl

ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी दिव्या ने 1.5 साल की तैयारी के साथ अपना पहला यूपीएससी प्रयास दीयाl मॉक यूनिवर्सिटी इंटरव्यू के उनके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैंl

दिव्या ने किसी प्रकार की कोई कोचिंग नहीं ली और अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर डालीl बाद में उन्होंने अपनी यूपीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए टेस्ट सीरीज सहित विभिन्न ऑनलाइन स्त्रोतों से मदद लीl

दिव्या तवर अब एक एक आईपीएस अधिकारी बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैl क्योंकि उन्होंने AIR 105 के साथ यूपीएससी परीक्षा 2022 को ट्रैक किया हैl वर्तमान में वह 2021 बैच की आईपीएस अधिकारी हैंl AIR 438 के साथ परीक्षा पास की और एक आईपीएस अधिकारी बन गईl