शिक्षा मंत्रालय की नेशनल इंस्टिट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क की टॉप 100 यूनिवर्सिटी कैटेगरी में प्रदेश के चार शिक्षण संस्थान जगह बनाने में सफल रहेl बीते वर्षों की तरह कोई भी संस्था रैकिंग में शीर्ष 100 ब्रैकेट में प्रवेश करने में कामयाब रहाl जहां निजी विश्वविद्यालयों ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया हैl वही सरकारी संस्थानों ने इस साल खराब प्रदर्शन किया हैl
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय दसवें स्थान पर हैl वहीं कृषि और संबंधित क्षेत्रों में आईसीएआर -एनडीआरआई करनाल देश में दूसरे स्थान पर हैl
राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान, उद्यमिता और प्रबंधन, और लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय क्रमश 24 और 34वे स्थान पर हैl
जहां महर्षि मारकंडेश्वर पिछले साल 91वे रैंक से सुधर कर इस साल 78वे स्थान पर आ गएl अगर एमडीयू की बात की जाए तो इस वर्ष 94वे से 96वे स्थान पर आ गयाl
अशोक विश्वविद्यालय, गुरु जंभेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च एंड स्टडीज 101-150 रैंक बैंड ब्रैकेट में थेl कॉलेज कैटेगरी में आईसी कॉलेज ऑफ होम साइंस, हिसार 42वे से 61वे स्थान पर खिसक गयाl इंजीनियरिंग संस्थान में एनआईटी कुरुक्षेत्र 2022 में 50 वी रैंक से चलकर इस साल 58वी रैंक पर आ गयाl
प्रबंधन संस्थानों में भारतीय प्रबंधन संस्थान रोहतक ने इस बार अपने रैंकिंग 16 वी रैंक से सुधार कर 12वी कर ली हैl प्रबंधन विकास संस्थान गुरुग्राम में देश में अपने 13वी रैंक बरकरार रखी हैl वहीं मेडिकल कॉलेजों में महर्षि मारकंडेश्वर 34 वे और पंडित बीडी शर्मा पीजीआईएमएस 94 वे स्थान पर हैl डेंटल संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइसेज रोहतक तीसरे स्थान पर पहुंच गया हैl एमिटी यूनिवर्सिटी गुरुग्राम कानून संस्थानों में 23वें स्थान पर हैl