हाल ही वर्तमान हम आप को बताते चले दिल्ली एनसीआर , उत्तरप्रदेस जैसे शहरों में गर्मी का तापमान बढ़ता जा रहा है लोग इससे काफी परेशान हो रहे है । दिन में तापमान 40 से पार रहता है और रात में लगभग 22 डिग्री रहता है।
इसीलिए यहां के कुछ लोग गर्मी से राहत पाने के लिए कुछ पर्वतीय इलाकों की तरफ जाते है। वहीं कुछ इलाके जैसे उत्तराखंड , मनाली , मसूरी , ऋषि केश जेसी जगहों पर आपको अधिक संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलेगी।
हाल ही में इस मुद्दे से जुड़ी तमाम जानकारी सामने आई है। बता दें, उत्तराखंड में मौजूद वाटरफॉल से लोग बीमारी की चपेट में आ रहे है। कुछ एक्सपर्ट ने इसमें अपनी चिंता व्यक्त की है।
वहीं नैनीताल में मौजूद सरिताताल स्थित के एक वन विभाग में वर्डलैंड वाटरफॉल में बेहद गंदा एवं बदबूदार पानी पाया गया है। जिसकी वजह से पर्यटकों पर बीमारी का खतरा बना हुआ है।
कुछ लोगो ने इसमें बताया है की पानी के संपर्क में आते ही उनको खुजली जेसी बीमारियों का सामना करना पढ़ रहा है। वहा के कुछ लोगो का ये भी कहना है की लोगो को ऐसे गंदे वाटरफाल में भेज कर उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
यहां का पानी सरितातल से हो कर झरने की तरफ आता है।इस झरने को देखने के लिए 500 से भी अधिक लोगो का जमावड़ा यहां अक्सर मौजूद रहता है।
पर्यटक यहां जब भी आते है तो इस झरने का भी आनंद उठाते है। परंतु बीते कुछ दिनों से वाटरफॉल को गंदा पा कर लोगो ने इसमें अपनी राय व्यक्त की है उन्होंने बताया है की ” ” यहां पेसो के नाम पर लोगो को ठगा जाता है।“