मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को आदेश दिए कि प्रदेश में 1 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित स्कूलों में विद्यार्थियों को आने जाने में किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए इसके लिए छोटे वाहनों के माध्यम से छात्रों को आवागमन की सुविधा प्रदान की जाए इस कार्य की समुचित मॉनिटरिंग के लिए स्कूल के एक शिक्षक को नोडल अधिकारी बनाया जाएगाl
सायल हेल्थ कार्ड प्रोग्राम की समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि विभाग किसानों को जागरूक करने को विशेष जागरूक अभियान चलाएं और किसानों को अवगत कराएं कि यह कितना फायदेमंद है और फसल पैदावार में यह किस प्रकार सहायता कर सकता हैl परंपरागत कृषि विकास योजना की समीक्षा करते हुए सीएम ने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही हैl मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों की देखरेख सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैl और इसके लिए सरकार ने एक व्यापक फ्रेमवर्क बनाया हैl
6 वर्ष तक के बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंपी गई है जो बच्चा ना तो आंगनवाड़ी में आ रहा है और ना किसी प्ले स्कूल में हैl ऐसे बच्चों को पूरी तरह से ट्रेंड किया जाएगा ताकि बच्चों की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सकेl यदि किसी बच्चे का स्वास्थ्य ठीक नहीं है या अन्य कोई समस्या है तो सरकार मदद कर सके और उसका विकास सुनिश्चित किया जा सकेl
वही विभाग की ओर से प्रत्येक बच्चे की ट्रेकिंग की जा रही है ऐसे बच्चे जो सरकारी व निजी स्कूल, गुरुकुल, मदरसे कहीं भी शिक्षा प्राप्त नहीं कर रहे हैं उन बच्चों को ट्रैक कर उन्हें स्कूलों में लाया जाए ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहेl
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर जरूरतमंद व्यक्ति के पास मकान नहीं है उसके सिर पर छत मुहैया कराने के लिए प्रतिबंध हैl प्रधानमंत्री आवास योजना और अर्बन को समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इन योजनाओं के अलावा राज्य सरकार के स्तर पर अलग से भी योजना बनानी पड़े तो बनाएंl इसके लिए बैंकों के साथ लिंक बनाए या राज्य सरकार द्वारा कुछ हिस्सा देकर घर मुहैया करवाया जाएl