दहेज की मांग को लेकर कई मामले सामने आए हैंl ऐसा ही एक मामला मंगलवार देर शाम फतेहाबाद के गांव से चरखी दादरी के एक गांव पहुंची बारात को रात भर बंधक बना लिया गयाl
इसकी वजह बारात में दहेज की मांग थीl बारात स्वागत और भोजन के बाद वर वधु ने फेरे लेने शुरू किए तो दूल्हा अचानक रुक गया और फेरे पूरे करने से पहले गाड़ी की मांग रख दी जिसके बाद लड़की वालों ने दूल्हे सहित पूरी बारात को बंधक बना लियाl
लड़की वालों ने शादी में हुए खर्च की राशि मांग लीl शाम तक दूल्हे पक्ष के लोगों ने शादी में आने वाले सामान के रुपए दिए जिसके बाद उन्हें छोड़ा गया दूल्हा सहित बारात को बिना शादी किए घर लौटना पड़ाl
दूल्हे वे बारात को बंधक बनाने की सूचना पर सदर थाना पुलिस के एएसआई संदीप पिलानिया मौके पर पहुंचेl यहां पीड़ित परिवार से बातचीत की तो उन्होंने पुलिस को खुद का निजी मामला बताकर सुलझा लेने की बात कहकर वापस भेज दियाl जिसके बाद समाज के गणमान्य लोगों ने दोनों पक्षों को एक साथ बैठा कर मामले को सुलझायाl
वही रात से ही दोनों पक्षों के बीच बातचीत का दौर शुरू हो गयाl बुधवार को भी दोपहर बाद तक बातचीत चलती रही इस दौरान ग्रामीणों सहित गणमान्य लोग भी पहुंच गएl लड़की पक्ष के लोग दूल्हे से शादी का खर्च मांगने पर अड़े रहेl सूत्रों ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद जब दूल्हे ने शादी का खर्च दिया तो उन्हें वापस जाने दीयाl