जब भी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं की बात आती है तो उसमें यूपीएससी सबसे प्रथम नंबर पर आता है। इसे पास करने का हर किसी का सपना होता है। लेकिन इसे बहुत कम लोग पास कर पाते हैं। इसको क्लियर करने के लिए दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है।
इसको क्लियर करने के लिए लगभग हर विषय का ज्ञान होना जरूरी है। इसलिए इसे कुछ ही लोग पास कर पाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी बताने वाले हैं जिन्होंने बिना को किसी कोचिंग के इस परीक्षा को पास किया है। यह आईएएस अधिकारी दिल्ली की सर्जना यादव है। जो तीसरे प्रयास में इस बनी थी।

सर्जना यादव ने दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की है। पढ़ाई के बाद वह टीआरएआई में रिसर्च ऑफिसर के तौर पर जॉब करती थी।

अपनी फुल टाइम जॉब के साथ-साथ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी भी की। लेकिन दो प्रयासों में वह असफल रही। लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार प्रयास करती रही और तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की।

एक इंटरव्यू में सर्जना यादव ने बताया कि उम्मीदवारों को एग्जाम की तैयारी करने के लिए हमेशा अपनी क्षमता के अनुसार रणनीति बनानी चाहिए। जिससे कि वह सेल्फ स्टडी अच्छे से कर सके क्योंकि सर्जना यादव ने भी इस एग्जाम को सेल्फ स्टडी के माध्यम से पास किया था।