किसानों को तो यह बात अच्छी तरह से पता होती है कि गर्मियों में पशु दूध देना कम कर देते हैंl जिसका सीधा असर किसान की आय पर पड़ता हैl लेकिन ऐसे कई उपाय हैं जिन्हें अपनाकर किसान अपने पशुओं को गर्मी में भी स्वस्थ रख सकते हैंl
डेयरी उद्योग में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले जानवर गाय और भैंस हैंl इसके बाद ही दुग्ध उद्योग के लिए अन्य पशुओं का चयन किया जाता हैl गर्मियों में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए 200 से 300 ग्राम गेहूं के आटे में 200 से 300 ग्राम सरसों के तेल को मिलाकर प्रयोग करने से फार्म पशुओं की दूध उत्पादकता आसानी से बढ़ाई जा सकती हैl

जानवरों को पहले चारा खिला दें और उसके बाद तेल और आटे का मिश्रण खिलाएं l इस मिश्रण को देने के बाद करीब 1 घंटे तक जानवर को कुछ भी खाने पीने को ना देl

इसके अलावा अपने पशुओं को लोबिया घास खिलाएं इससे दूध की पैदावार में वृद्धि होगीl क्योंकि लोबिया घास में प्रोटीन और फाइबर जैसे कई पोषक तत्व भारी मात्रा में पाए जाते हैंl जिससे पशुओं को स्वस्थ बनाया जा सकता हैl

गर्मियों के मौसम में पशुओं की दुग्ध उत्पादकता बढ़ाने के लिए इन सभी विधियों के अतिरिक्त पशुओं को रखने के अन्य तरीकों का प्रयोग करना भी जरूरी हैl पशुओं को नियमित रूप से पांच छह बार पानी पिलाएं, घने छायादार और ठंडी जगहों पर रखें, हरे चारे पशुओं को दें, समय पर टीका लगवाएं और स्वास्थ्य जांच के के लिए समय निकालेंl