हिमाचल के ऊना जिले में हुआ बड़ा हादसाl हरियाणा रोडवेज सोनीपत डिपो की बस राष्ट्रीय राजमार्ग 503 विस्तार पर के पास तयूडी के पास एक घर में जा घुसीl यह हादसा स्कूटी सवार को बचाने के दौरान हुआl जिसमें स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया उसे गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाए जा रहा थाl लेकिन रास्ते में ही पीड़ित ने दम तोड़ दियाl मृतक पदमचंद बशाल का रहने वाला था पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया हैl

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को सुबह हरियाणा रोडवेज सोनीपत डिपो की बस ऊना से कांगड़ा की ओर जा रही थीl इसी बीच पूर्णा अंबु नेशनल हाईवे 503 मिस्टर पर तायूडी के पास एक स्कूटी सवार को बचाने के दौरान बस अनियंत्रित होकर घर में जा घुसीl जिससे बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गयाl जबकि स्कूटी चालक पदम चंद गंभीर रूप से घायल हो गयाl

बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए, इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को ऊना पुलिस को सूचना दीl जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाईl एसीपी अर्जुन ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तभी अगली कार्यवाही अमल में लाई जाएगीl