अगर आप भी घूमने के शौकीन हैंl और फरीदाबाद के आसपास ही रहते हैंl तो हम आपको फरीदाबाद की ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जो बेहद ही खूबसूरत है और देखने योग्य हैl
सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान
सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान और पक्षी अभयारण्य के गुड़गांव जिले में46 किलोमीटर दूर स्थित हैl इशांत और खूबसूरत जगह पक्षियों के साथ-साथ प्रवासी पक्षियों का भी निवास स्थल हैl यहां को यमुना नदी के शांत पानी के साथ-साथ कई अन्य जीव-जंतु भी देखने को मिलेंगेl यहां आपको स्थानीय पक्षी जैसे- बिल बत्तख, यूरेशियन थिक, छोटे बगले, नीलकंठ . और अगर प्रवासी पक्षी की बात की जाए तो यहां- अक्टूबर से जनवरी के महीने में 250 से भी ज्यादा पक्षियों की जातियां पाई जाती हैंl जैसे- स्टॉक, राजहंस , जलकाग जैसे ने पक्षी देखने को मिलेंगेl

दमदमा झील
सोना से 8 किलोमीटर दूर स्थित यह दिल प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी प्रसिद्ध हैl यह झील बोटिंग, पैरासेलिंग, रॉक-क्लाइंबिंग जैसी गतिविधियों के लिए काफी प्रसिद्ध हैlदमदमा झील सुरम्य अरावली पहाड़ियों से घिरी हुई है, जो दृश्य को और अधिक आकर्षक बनाती है। जो लोग वहाँ पर कुछ समय व्यतीत करना चाहते हैं, उन लोगों के लिए झील पर उपलब्ध एक वाटर रिसॉर्ट सबसे अच्छा विकल्प है।

नीमराना फोर्ट
अरावली की पहाड़ियों पर स्थित 552 साल पुराना नीमराना किला भारत की सबसे ऐतिहासिक इमारतों में से एक हैl यह फोर्ट होटल के रूप में प्रयोग की जा रही हैl 3 एकड़ में अरावली पहाड़ी को काटकर बनाया गया यह किलाl अपने परिवार के साथ इसके लिए का आनंद उठा सकते हैंl

मानेसर
दिल्ली एनसीआर में स्थित मानेसर एक प्रसिद्ध नगर हैl यहां ऊंची- ऊंची बिल्डिंग और अपार्टमेंट देख सकते हैंl क्योंकि यह राजधानी दिल्ली से नजदीक स्थित हैl इसलिए यहां सड़क मार्ग के द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता हैl यहां आप विलासिता पूर्ण जीवन शैली का मजा ले सकते हैंl इसके अलावा यहां पर कई शानदार स्थल मौजूद हैl जहां परिवार और दोस्तों के साथ यादगार समय बता सकते हैंl