गुड़गांव में अब 27 आधुनिक स्टेशन बनाए जाएंगेl हरियाणा रैपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड ने इस पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया हैl मेट्रो स्टेशन में कई सारी सुविधाएं भी मिलने वाली है जैसे मॉल,फूड कोर्ट और शॉपिंग कंपलेक्स ताकि यहां पर यात्री सफर के साथ खरीदारी भी कर सकेl
इसके लिए एचएमआरटीसी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है जल्द ही कंपनी को मेट्रो रूट और स्टेशन का डिजाइन करने के लिए कार्य आवटन किया जाएगाl कंपनी मेट्रो रूट के 27 स्टेशन और एक डिपो के रूट का भी डिजाइन तैयार करेगीl इसके लिए कंपनी को एचएमआरटीसी की तरफ से हिदायत दी गई हैl बता दें कि 7 जून को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री ने 28 दशमलव 50 किलोमीटर लंबे इस रूट को मंजूरी दे दी हैl
मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के लिए हर सुविधा उपलब्ध होगी लोगों से फीडबैक भी लिया जाएगा हर मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की बेहतर सुविधाओं के लिए लिफ्ट एक्सीलेटर शिकायत केंद्र सहायता केंद्र टिकट मशीन के साथ-साथ व्हीलचेयर भी होंगी स्टेशन पर लिफ्ट और एक्सीलेटर के लिए एचएमआरटीसी 135.47 करोड़ रुपए का अलग से बजट रखा हैl
रूट पर सिविल वर्क जुलाई से शुरू किया जाएगाl एचएमआरटीसी ने तैयारियां शुरू कर दी हैl बता दें कि 31 मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी अधिकारियों के साथ बैठक कर मेट्रो रूट की समीक्षा करते हुए सिविल वर्क शुरू कराने को कहा थाl रूट पर जानकारी जुटाने के लिए जिओ सर्वे कॉल लेकर टेंडर जारी कर दिया गया हैl
करण सिंह ( निर्देशक एचआरटीसी) ने कहा, मेट्रो स्टेशन यात्रियों के अनुकूल होंगे और उनके लिए यहां पर हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगाl स्टेशन और रूट को डिजाइन करने के लिए जल्द कंपनी को काम का आवंटन कर दिया जाएगाl मेट्रो से बड़े पैमाने पर लोगों को लाभ होगा और सुरक्षित परिवहन सुविधा शहर में प्रदूषण के स्तर को भी कम करेगीl