हरियाणा के सबसे बड़े मेडिकल संस्थानों में से एक रोहतक पीजीआई माना जाता हैl यहां मरीजों की बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज होता हैl साथ ही मरीजों और तीमारदारों को यहां कुछ दिन कुछ हफ्ते या फिर महीनों भी गुजारना पड़ता हैl
यहां पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैंl जिनके पास दवा तक के पैसे नहीं होते और अगर दो-तीन दिन यहां पर रुकना पड़ जाए तो खाने के लाले पड़ जाते हैंl इन लोगों के लिए मसीहा के रूप में बनी है ऐसे सामाजिक संस्था जो सैकड़ों लोगों को रोज दो समय का खाना देती हैl
जन सेवा संस्थान एक ऐसी संस्था है जिसने करीब 3 साल पहले रोहतक पीजीआई के बाहर हर रोज लंच और डिनर की व्यवस्था शुरू की थीl तब से यहां आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को हर रोज दो वक्त का खाना मुहैया कराया जाता हैl 11:00 बजे के आसपास पीजीआई कैंपस के बाहर गाड़ी आती हैl जिसमें सैकड़ों लोगों के लिए सब्जी रोटी दाल चावल होता हैl जिसके बाद जरूरतमंदों को एक कतार में बैठा कर खाना खिलाया जाता हैl
इस संस्था की ओर से लगाए जाने वाले कॉल में आम लोग भी भागीदारी देते हैंl किसी का जन्मदिन हो या फिर शादी की सालगिरह लोग समय समय पर आकर गरीबों को यहां खाना खिलाने के लिए संस्था का सहयोग करते हैंl यह खाना संस्था के अंदर ही बनाया जाता हैl हिमांशी नाम की एक छात्रा हैl जो दूसरों की मदद करते हुए अपना जन्मदिन मनाना चाहती थीl उसने भी जन सेवा संस्थान की इस पहल में अपना योगदान दियाl
हिमांशु ने बताया कि आज उसका जन्मदिन हैl अपने जन्मदिन पर उसे केक काटना पसंद नहीं, इसलिए गरीबों को खाना खिला कर उसने अपना जन्मदिन मनायाl