हरियाणा के फतेहाबाद में वाहनों की नई पंजीकरण श्रंखला एचआर-22 यू के वीआईपी नंबर के लिए सोमवार को एसडीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में बोली लगाई गईl इस श्रंखला के 2222 नंबर के लिए 12 बोली दाता पहुंचे l इस दौरान सबसे अधिक बोली ₹ छह लाख 11 हजार रुपए की लगाई गईl और इस नंबर को भाजपा के आईटी सेल के प्रभारी कमर चौधरी को अलर्ट किया गयाl
सोमवार को एसडीएम कार्यालय में वीआईपी नंबर के शौकीनों की कतार लगी मिलीl वाहन पंजीकरण की नई सीरीज hr22 यू का नंबर 2222 सबसे महंगा बिका हैl वही इस नंबर के लिए 12 बोली दाता पहुंचे बोली दाता लगातार बोली बढ़ाते रहें और अंत में यह नंबर भाजपा नेता क कवल चौधरी को अलॉट हुआ इसके अलावा सीरीज का 7777 नंबर 3 लाख 65 हजार रुपे में मोहनलाल को ,1111 तीन लाख 99 हजार में पूर्व सरपंच महेश मेहता,1000 नंबर 50 हजार में गुरसेवक सिंह तथा 2200 नंबर 35 हजार में पुनीत ने खरीदा है।
4444 नंबर एक लाख 80 हजार रुपये में जिंदल बासमती ने खरीदा। 8888 की बोली एक लाख 60 हजार में मीनाक्षी ग्रोवर के नाम पर छूटी। इसी प्रकार 3333 नंबर रजत के नाम गया। 9999 नंबर संदीप कुमार ने 75 हजार में खरीदा, जबकि इसका रिजर्व प्राइस 50 हजार था। नरेंद्र कौर के नाम से 1234 नंबर की बोली 48 हजार रुपये में छूटी। इसका रिजर्व प्राइस 20 हजार रुपये रखा गया था।
सभी बोलीदाताओं को नई सीरीज के वीआईपी नंबर के लिए बुलाया गयाl नंबरों की अलॉटमेंट के लिए एक से अधिक बोली दाताओं ने बोली लगाई और यह प्रक्रिया पारदर्शिता से की गई हैl