भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद दीपू ने हिसार से कटरा के लिए नई बस सेवा शुरू कर दी है बस रोजाना हिसार से सुबह 8:00 बजे चलेगी और रात 10:00 बजे कटरा पहुंचेगी वही वापसी में कटरा से सुबह 4:00 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:00 बजे तक टोहाना पहुंच जाएगीl
इस बस के शुरू होने से हिसार कैंट को पठानकोट से जालंधर कैंट से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगीl जिससे आर्मी जवानों को आने-जाने में सुविधा होगीl बस हिसार से टोहाना, पातड़ा, संगरूर, मलेरकोटला, लुधियाना, जालंधर पठानकोट, जम्मू होते हुए कटरा पहुंचेगीl
सरकार की योजना के अंतर्गत आने वाले 60 वर्ष आयु के बुजुर्गों को सफर के दौरान आधा किराया देना होगाl