हरियाणा में नीट की परीक्षा में टॉप रहे कैथल के लक्ष्य गर्ग ने कहा हैl कि वह चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करना चाहते हैंl अच्छे डॉक्टर बनकर जनसेवा करना चाहते हैंl लक्ष्य गर्ग ने नीत 2023 की परीक्षा में 71वा स्थान पाया हैl उसने कुल 720 अंकों में से 710 अंक प्राप्त किए जो 99.99% हैl लक्ष्य को एसडीवी पब्लिक स्कूल का छात्र हैl लक्ष्य के पिता सुरेंद्र एक व्यापारी हैंl जबकि माता सरोज ग्रहणी हैl लक्ष्य गर्ग ने बताया कि वह लगातार पढ़ाई करता हैl पूरे दिन में 6 से 8 घंटे में नियमित रूप से पढ़ाई करता हैl

लक्ष्य ने बताया कि वह हमेशा ही पुस्तकों में विश्व में अपना मन लगाकर रखते हैं इसी का नतीजा है कि उसने नीट की परीक्षा परिणाम में 71वा स्थान पाया हैl

नीट 2023 की परीक्षा में देशभर में लगभग 20 लाख 88 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थेl इससे पहले छात्र लक्ष्य गर्ग ने सीबीएसई 2020-23 में 12वीं कक्षा में 9.8% अंक लेकर जिले भर में प्रथम स्थान किया थाl