सिरसा जिले के नाथूसरी चोपड़ा खंड के गांव कुत्तियाना की बेटी प्रीति बागढ़वा गांव की पहली डॉक्टर बनेगी प्रीति ने नीट की परीक्षा पास करके माता-पिता व गांव का नाम रोशन किया हैl इस मौके पर प्रीति के पिता राधेश्याम बागड़वा ने कहा उन्हें प्रीति पर बहुत गर्व हैl प्रीति ने पूरी मेहनत और लगन के साथ नीट परीक्षा की तैयारी की और 720 अंक में से 641 अंक प्राप्त करके पूरे भारत में 9409 रैंक प्राप्त कीl
उन्होंने बताएगी प्रीति की शुरू से ही पढ़ाई में रुचि रही हैl दसवीं कक्षा में 9 7.6 प्रतिशत वह 12वीं कक्षा में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थेl प्रीति नीट परीक्षा पास करने वाली गांव की पहली बेटी होने से ग्राम वासियों में खुशी का माहौल हैl इस मौके पर सरपंच किरण विनोद बांगड़दा ने कहा कि बेटी प्रीति ने नीट परीक्षा पास करके गांव का नाम रोशन किया हैl
कैथल के लक्ष्य गर्ग ने 720 में से 710 अंक लाकर पूरे हरियाणा में टॉप किया हैl उनकी ऑल इंडिया रैंक 71 रही पानीपत की वे वदा भाटिया की ऑल इंडिया रैंक 54 हैl लेकिन उनकी स्कूलिंग दिल्ली से होने के चलते हरियाणा का टॉपर लक्ष्य को घोषित किया गया हैl