हरियाणा सरकार द्वारा पुलिस भर्ती में बड़े बदलाव कर दिए गए हैंl सरकार की ओर से अभ्यर्थियों को मिलने वाले हाई क्वालीफिकेशन के नंबरों को समाप्त कर दिया गया हैl अब अधिक क्वालिफिकेशन होने के बाद भी एक्स्ट्रा नंबर अभ्यार्थियों को नहीं मिल पाएंगेl साथ ही सोशल इकनोमिक के मिलने वाले 10 नंबर में 7.5 नंबरों की कटौती कर दी गई हैl जिसके बाद इस दायरे में आने वाले अभ्यर्थियों को अब सिर्फ ढाई अंकों के साथ ही संतोष करना पड़ेगाl
पुलिस भर्ती में बदलाव करते हुए अब चेस्ट और हाइट को सबसे पहले कर दिया गया हैl इससे पहले भर्ती की संख्या के 7 गुना टॉप्रों को देश के लिए बुलाया जाता हैl लेकिन अब बदलाव करते हुए हाइट और चेस्ट टेस्ट को पहले कर दिया गयाl इसके बाद जो अभ्यार्थी सिलेक्ट होंगे उनके 4 गुना अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा ली जाएगीl
रिटर्न परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को नियम के मुताबिक 4 गुना बुलाया जाएगाl इसके बाद दौड़ का टेस्ट लिया जाएगाl इससे पहले दौड़ सबसे पहले होती थीl लेकिन नियमों में बदलाव के बाद दौड़ को सबसे लास्ट में कर दिया गया हैl हरियाणा में 6000 मेल फीमेल पुलिस कांस्टेबल की भर्ती की जानी हैl इन भर्तियों के नियमों में बदलाव करते हुए एनसीसी को प्राथमिकता देने का फैसला किया हैl
इसके बारे में तैयार किए गए नए ड्राफ्ट को मुख्य सचिव संजीव कौशल की मंजूरी के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी अपनी मुहर लगा दी हैl हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन भोपाल सिंह खादरी ने बताया कि 6000 सिपाही भर्ती को लेकर नियमों में संशोधन पर प्रदेश के मुख्य मनोहर लाल ने स्वीकृति के बाद फाइल वित्त विभाग को भेज दी हैl