हरियाणा रोडवेज की कैथल डिपो में अगले सप्ताहा 20 नई बसें शामिल होंगीl इससे पहले 76 नहीं बस से आ चुकी हैंl इन बसों के आने के बाद डिपो में बसों की संख्या 200 के पार पहुंच गई हैl अभी डिपो में 185 बसे हैं बसों के आने के बाद लंबे रूट को बहाल किया जा रहा हैl
जिस प्रकार रोड रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या लगातार बढ़ रही हैl तो वैसे ही बंद पड़े रूटों पर ने लगातार चलाया जा रहा हैl बसों की संख्या बढ़ने से रूटों पर बसें आने के बाद यात्रियों की परेशानी भी कम हो गई हैl रोडवेज विभाग के कैथल डिपो में दिसंबर 2022 से लेकर अब तक कुल 76 बस से डिपो में आ चुकी हैl इसमें से 8:00 पुरानी हैl जो दिल्ली डिपो से बीएस तकनीकी है अगले हफ्ता डिपो में 20 नई बसें और आनी हैl इन सभी बसों के शामिल होने के बाद कैथल डिपो में 200 के पारा खड़ा होगाl
डिपो में बसों की कमी नहीं हैl बसे भी खूब आ रही हैl तबादले हुए कर्मचारियों के बाद अब सरकार ने कौशल निगम के तहत परिचालकों को भर्ती करना आरंभ कर दिया हैl हड़ताल के दौरान जिन कर्मचारियों को अस्थाई तौर पर लगाया थाl उन्हें सरकार अब कौशल के तहत भर्ती कर रही हैl डिपो में भी कर्मचारियों के दस्तावेज सहित मेडिकल करवाया जा रहा हैl