हरियाणा के मेवात के ट्रक ड्राइवर के बेटे ने कमाल कर दिखायाl उड़ीसा के भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित 62वी नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक चैंपियनशिप में जुनैद ने पुरुषों की 35 किलोमीटर रेस वाक इवेंट में गोल्ड मेडल जीताl
इस प्रतियोगिता में जुनैद ने हरियाणा की और से भाग लियाl था उनकी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए क्षेत्र के लोगों ने बधाइयां देना शुरू कर दिया हैl एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से भुवनेश्वर में
आयोजित इस प्रतियोगिता में हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब आदि राज्यों के 8 लीटर ने पुरुषों की 35 किलोमीटर दौड़ में भाग लियाl
वहीं शुक्रवार को भीषण गर्मी में हुई प्रतियोगिता 3 घंटे 37 सेकंड मैं पूरा कर जुनैद ने स्वर्ण पदक जीताl जुनैद ने बताया कि बेहतर ट्रेनिंग और कड़ी मेहनत की वजह से वह यहां तक पहुंच पाया हैl अब विश्व चैंपियन और एशियाई खेलों में पदक जीतकर ना केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करना हैl
तावडू के 5 गांव निवासी जुनैद बेहद साधारण और गरीब परिवार से संबंध रखते हैंl जुनैद के परिवार में 10 सदस्य है उनके पिता ट्रक ड्राइवर हैl परिवार में दो भाई छह बहने हैं जिन्हें सबसे बड़े बेटे हैंl 24 वर्षीय युवा एथलीट जुनैद ने अब तक 14 बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीता हैl