हुनर की बात की जाए तो हरियाणा में हुनर की कमी नहीं हैl वही अब सुबे की एक बेटी ने प्रदेश का नाम रोशन किया हैl हाल ही में हरियाणा की एंजलीना राणा को दादा साहेब फाल्के टेलिविजन अवॉर्ड 2023 से नवाजा गयाl अब जब एंजलीना राणा करनाल पहुंची तो वहां उनका जोरदार स्वागत हुआl
एंजलीना राणा के पिता गोरख पाल राणा सोनीपत जिले में एसीपी के पद पर तैनात हैंl इससे पहले एंजलीना के पिता करनाल में एसएचओ रह चुके हैंl करनाल पहुंचने पर एंजलीना का जोरदार स्वागत हुआl बता दे कि दादासाहेब फालके इंडियन टेलिविजन अवॉर्ड हासिल करने वाली एंजलीना प्रदेश की पहली लड़की हैl
एंजलीना राणा की उम्र अभी महज 17 साल हैl उन्हें मुंबई में अवार्ड देकर सम्मानित किया गयाl एंजलीना ने मुंबई में पहले मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता थाl मीना राणा के पिता से लेकर पूरे परिवार को बेटी की इस सफलता पर नाज हैl
बच्चों की सफलता में सबसे बड़ा हाथ माता-पिता का होता हैl अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया बताया कि वह अपने पिता को अपना रोल मॉडल मांगती हैl पिता से प्रेरणा लेकर वह इस मुकाम तक पहुंची हैl आज एंजलीना के पिता को बेटी पर नाज है और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं हैl