किर्गिस्तान में हरियाणा की बेटियों ने कर दिखाया कमाल। विशकेक में आयोजित हो रही एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में अंडर 23 आयु वर्ग में भारत की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया हैl 10 में से 8 पहलवानों ने पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया हैl
महिला पहलवानों ने तीन स्वर्ण चार रजत और एक कांस्य पदक पर अपना कब्जा किया। पदक विजेता 5 पहलवान हरियाणा की है महिला वर्ग की मुख्य प्रशिक्षक अलका तोमर विजेंद्र ध्यानी पहलवानों को बधाई दी है।
डिस्टिक में 18 जून तक आयोजित हो रही एशियन चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा हैl अंडर-23 वर्ग में हुई महिला पहलवानों ने खिताबी जीत दर्ज कीl इससे पहले अंडर-17 आयु वर्ग में भी महिला पहलवानों ने साथ स्वर्ण सहित नो पदक जीत पहला स्थान प्राप्त कर देश का नाम रोशन कियाl
महिला वर्ग में शुक्रवार को हर्षिता हिसार, नीलम, अंजलि दादरी, मैं देश की झोली में स्वर्ण पदक डालकर देश को खिताबी जीत की तरफ अग्रसर कर दिया थाl शनिवार को भी मुकाबले में फाइनल में राधिका पानीपत को फाइनल में हार के चलते रजत पदक से संतोष करना पड़ाl वही तमन्ना, रजनी, भतेरी मैं देश की झोली में रजत पदक डालें इसके साथ ही निकिता ने देश को कांस्य पदक दिलायाl
वही ग्रीको रोमन वर्ग के पहलवान मनोज ने देश को छटा कांस्य पदक दिलायाl ग्रीको रोमन वर्ग में भारतीय कुश्ती दल 6 कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा