हरियाणा के 5 जिलों में खुलेगा कल्चरल कॉन्प्लेक्सl यह कंपलेक्स करनाल, पानीपत, सोनीपत, कैथल, पंचकूला में बनाए जाएंगेl जिनमें आर्ट गैलरी बनाई जाएगी lजहां आमजन संगीत की विभिन्न प्रकार की बारीकियां जान सकेंगेl गैलरी में क्लासिक म्यूजिक की लैब वह लाइब्रेरी का निर्माण होगाl ताकि संगीत से संबंधित किताबों को पढ़कर संगीत की बारीकियां सीखी जा सकेl
इन पांचों कांपलेक्स में बिजली विभाग की ओर से थिएटर नर्सरी का निर्माण भी किया जाएगाl यहां पर थिएटर की दुनिया में लोहा मनवाने के लिए छोटी उम्र में ही बच्चे संगीत की जानकारी हासिल कर सकेंगेl
जिसके बाद उनका बड़े स्तर पर अपनी किस्मत आजमाने का मौका मिलेगाl इसके लिए बिजली विभाग इंडिया के बड़े थिएटर के संपर्क में हैl यही नहीं नर्सरी में थिएटर की दुनिया की जानी मानी हस्तियां भी संगीत की बारीकियां बताने और सिखाने के लिए आएंगेl
योजना के तहत कल्चरल कांपलेक्स में ट्रेनर भी नियुक्त किए जाएंगेl जिस तरह से इंजीनियर मेडिकल साइंस के लिए सेंटर हैl ठीक उसी तरह ट्रेनर होंगे यहीं से ट्रेनिंग लेकर विद्यार्थी नेशनल स्कूल एकेडमी में जा सकेंगेl हरियाणा से इक्का-दुक्का युवा ही अकैडमी में जाता हैl इसमें ट्रेनर बाहर से आएंगेl संगीत, नाटक, अकैडमी, इंडियन थिएटर विभाग, फाइन आर्ट, एक्टिविटी चलती रहेगीl सेंटर के रूप में तैयार होगाl
वही पीके दास (चेयरमैन बिजली विभाग) ने कहांl इसके लिए तैयारी की जा रही हैl बच्चों को इंडिया में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा यही नहीं संगीत की दुनिया में भी बच्चे लोहा मनवा सकेंगेl