फरीदाबाद में दिन प्रतिदिन हादसे बढ़ते जा रहे है। जहां लोगो के गलत पार्किंग के कारण आए दिन कोई ना कोई हादसे हो रहे है। वहीं इस से जुड़ी एक घटना सामने आई है जहां रविवार रात में हाईवे पर गलत पार्किंग की वजह से एक युवक की ट्रक से टकरा कर मौत हो गई।
फरीदाबाद में ये हादसे काफी आम हो गए है। जहां आए दिन ऐसे कोई ना कोई हादसे होते रहते है। वहीं पुलिस ने इन पर अभियान चलाने का फैसला लिया है जिसका कोई शुल्क नहीं है। वहीं हाईवे के साथ-साथ केजीपी पर भी हादसे देखे जा रहे है।

पुलिस ने जनता को दुर्घटना व जाम से मुक्त करने के लिया एक नो एंट्री अभियान चालू किया है। जहां लोगो को ये साफ बताया गया है कि सुबह शाम के पिक हॉर्स में उनका प्रवेश निषेद है तथा वहीं उन्हें बताया गया है कि हाईवे या सड़क किनारे वाहनों को पार्क करना निषेद है परंतु इसके बावजूद भी लोगो पर कोई शुल्क नहीं लग रहा है।
बड़े वाहन माल लाने ले जाने के कार्य करते है जिसके कारण वह अपने वाहनों को सड़क के किनारे ही खड़ा कर देते है पार्किंग लाइट न होने के कारण तेज रफ्तार से आ रहे वाहन चालक इन वाहनों को नही देख पाते है और टकरा जाते है।

इन जगह पर आज भी गलत पार्क किए जाते है वाहन:
बाईपास , बाटा मोड़ , सेक्टर – 56 , ओल्ड फरीदाबाद , सारन, मुजेसर , सेक्टर 12-15 , बल्लभगढ़ आदि।
सड़क पर गलत पार्किंग के कारण हाल ही में एक घटना सामने आई है
जहां फरीदाबाद में ही एक युवक की गलत पार्किंग के कारण , ट्राला से मौत हो गई। मृतक का नाम त्रिलोकचंद था जिनकी उम्र 28 वर्ष थी और ये गांव अलिका पलवल के रहने वाले थे।

जब ये वारदात होने वाली थी वहीं वह रात नौ बजे वे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे तभी हाईवे पर जाजरू मोड़ के पास ये दुर्घटना गठित हुई वहीं आप को बता दे की मोड़ पर काफी अंधेरा था जहां ट्राला से टकरा कर त्रिलोकचंद की मौत हो गई।

पुलिस ने गलत तरीके से ट्राला पार्क करने वालें चालक पर मुकदमा दर्ज किया है जिसके चलते ही उन्होंने ट्राला को अपने कब्जे मैं किया है वहीं चालक की तलाश अभी जारी है।