आप ने बड़े से बड़े, आलीशान से आलीशान होटलों के बारे मे पढ़ा या सुना होगा, पर किया आपने ऐसे होटल के बारे मे सुना है जो पानी के अंदर है ?
जिस होटल के बारे मे हम आज आपको बताने जा रहे है वह दुनिया का सबसे मेहंगा होटल हैं। और इस होटल का किराया सुन कर आप के होश उड़ जायेंगे। हम बात कर रहे है आलीशान होटल सेंट लूसिया, जो कैरेबियन में स्थित है।
दुनिया का सबसे महंगा होटल जमीन पर नहीं बल्कि ओलिवर ट्रेवल्स की एक पनडुब्बी है।इसके अंदर आप लहरों के नीचे यात्रा का नया अनुभव कर सकते है। शानदार पनडुब्बी द लवर्स डीप ध्वनिरोधी कमरे और एक निजी शेफ के साथ आती है।

इस होटल आपको आपका खुद का प्राइवेट स्टाफ मिलेगा जो इस सफर मे आपका और आपके खाने पिने का धियान रखेगा।
और तो ओर आपके लिए एक प्राइवेट हेलीकाप्टर भी होगा जो आपको को सफर पर ले जायेगा।

पनडुब्बी आपको गहरे नीले समुद्रों मे ले जाती है और यहां आपको समुद्र के बेहतरीन नजारे को देखने का अवसर देती हैं। आप अंदर पनडुब्बी के अंदर से समुंदर के अद्भुत नज़ारे को देख सकते है। इस रोमांचक सफर के लिए आपको लगभग आपको एक दिन के करीब 292,000 अमरीकी डॉलर यानी 2,17,34,450 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।