जेईई एडवांस के परिणाम आने के बाद से ही नमन गोयल के घर में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है,नमन गोयल ने जेईई एडवांस में अखिल भारतीय स्तर पर 33वां स्थान प्राप्त किया है।
सेक्टर सात में रहने वाले नमन गोयल की रुचि बचपन से वैज्ञानिक बनने में रही है। उन्होंने क्लास 8 से ही FIITJEE ज्वाइन किया था। जहाँ से उन्हें जेईई में अच्छी रैंक लाने का मोटिवेशन मिला।
इनके पिता नवीन गोयल ने बताया कि वह फिजिक्स में रिसर्च के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। वह राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉप स्थान पर पर आते रहते थे। नमन गोयल की इस कामयाबी का श्रेय उनके माता पिता को भी जाता है।
महामारी के समय में उन्हें बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, पर इन सब के बाद भी नमन ने अपनी पढाई जारी रखी। जिसका परिणाम आज हम देख सकते है।
इनकी मां दीप्ती गोयल साइंस टीचर हैं,इन्होने बचपन से ही नमन की बेहतर तैयारी में साथ दिया है है। नमन गोयल के पिता एक चार्टर्ड एकाउंटेंट है ,पिछले दो साल से उन्होंने अपनी कॉर्पोरेट जॉब छोड़ दी और अपना सारा ध्यान नमन की पढ़ाई पे लगा दिया।
नमन ने बताया की वो अपने सारे काम पूरे करते थे और उन्हें बाद के लिए नहीं छोड़ते थे, यही सीख वो दुसरे बच्चों को भी देना चाहते है जो जेईई एडवांस के लिए तैयारी कर रहे है।