हरियाणा मंत्री परिषद की बैठक की तारीख और समय का ऐलान हो चुका हैl जानकारी के मुताबिक मनोहर लाल की अध्यक्षता में बैठक 4 जुलाई को सुबह 11:00 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ के चौथे तल पर मुख्य बैठक कक्ष में होगीl इस बैठक में हरियाणा ग्रुप- सी भर्ती के लिए 4 गुना अभ्यर्थियों को बुलाने के फैसले पर चर्चा हो सकती हैl इसके अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी मुख्यमंत्री फैसला ले सकते हैंl
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हरियाणा के अलग-अलग विभागों, बोर्ड, निगम में ग्रुप-सी के विभिन्न पदों को भरने के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जाना हैl हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने स्पष्ट कर दिया हैl कि 32 हजार तृतीय श्रेणी पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट प्रक्रिया में केवल 4 गुना सीईटी पास उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगाl
इस मामले में रोहतक निवासी देवेंद्र व अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि हरियाणा सरकार ने ग्रुप सी व डी की भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी के माध्यम से भर्ती करने का निर्णय लिया थाl पिछले साल परीक्षा आयोजित हुई थीl वही याचिकाकर्ता ने परीक्षा उत्तरण कर ली ग्रुप सी में मेडिकल, इंजीनियर, टेक्निकल और कुछ विशेष योग्यता वाले पद हैंl लेकिन आयोग ने टीईटी के लिए कोई उचित सिलेबस तैयार नहीं कियाl जिससे टेक्निकल पदों के अभ्यर्थियों को नुकसान होगाl
गौरतलब है कि मंगलवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुईl जिसमें नई आबकारी नीति 2023 -24 को मंजूरी देने के साथ-साथ कई बड़े फैसले भी लिए गएl कैबिनेट बैठक में रक्षकों की सेवा में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड बढ़ाने की मंजूरी दी गईl सामान्य प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 + 2 उच्च मानक कर दी गई हैl