हरियाणा में मौजूदा समय में मौसम (Haryana Weather) में बदलाव देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि कुछ जिलों में तापमान में गिरावट भी आई है मगर गर्मी से राहत फिर भी नहीं मिली है. तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिल रही है जिस वजह से लोग गर्मी से परेशान हैं. वहीं, मौसम विभाग (IMD) की ताजा जानकारी ने लोगों को राहत प्रदान की है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में अब बरसात की संभावना है.
हरियाणा में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश होगी क्योंकि 23 जून को राजस्थान की सीमा से लगे करीब 7 जिलों में गरज- चमक के साथ शुरुआत होगी. इसके बाद, 24 जून को सिरसा और फतेहाबाद को छोड़कर बाकी हरियाणा में बारिश होगी. मौसम विभाग ने 25 और 26 जून को ज्यादातर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.आईएमडी ने इसे लेकर फिलहाल येलो अलर्ट जारी किया है. देश में मॉनसून जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है उसे देखते हुए इसके 29 या 30 जून को हरियाणा पहुंचने की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि बुधवार से लगातार बारिश आरंभ हो जाएगी. 23 जून को महेंद्रगढ़ में गरज के साथ बारिश होगी. रेवाडी, गुरूग्राम, मेवात, पलवल और फ़रीदाबाद में बरसात होगी. यदि रात तक कोई फेरबदल नहीं हुआ तो अन्य जिलों में अलग- अलग स्थानों पर कुछ समय के लिए बूंदाबांदी की छिटपुट गतिविधियां संभव हैं लेकिन बारिश नहीं होगी.
मौसम विभाग ने कहा है कि 24 जून से जिलों में बारिश होती है. तब तक हरियाणा का दायरा पूरा कवर हो जाएगा. हालांकि, 24 जून को पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं है. विभाग ने सिर्फ आंधी- तूफान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 25 और 26 जून को राज्य के कुछ जिलों को छोड़कर लगभग सभी जिलों में तेज हवा और भारी बारिश की संभावना जताई है. हालांकि, 27 जून तक मौसम परिवर्तनशील बताया गया है. वहीं, आईएमडी ने अभी 26 जून तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है.