सावन के आगमन से पहले हुई बारिश ने किया फरीदाबाद की सड़कों का हाल बेहालl बीती रात बारिश होने के कारण फरीदाबाद के तमाम इलाकों में जलभराव हुआl जिस वजह से फरीदाबाद के लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैl
जानकारी के अनुसार इस साल सावन 2 महीनों तक रहेगाl वही इस बीच फरीदाबाद का हाल बेहाल होने वाला हैl फरीदाबाद की गलियां, सड़कें और मेन मार्केट इन बारिशों मैं लबालब पानी से भरने वाली हैl जैसे :- ओल्ड अंडरपास, बाटा हाईवे, अजरोंडा चौक, एनएचपीसी अंडरपास, सेक्टर 8 हनुमान मंदिर इन जगहों पर हल्की बारिश से भी सड़कों पर जलभराव हो जाता हैl
पानी भर जाने के कारण लोगों को बाहर आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैl वही बच्चों को स्कूल जाने में काफी कठिन आती हैl पर यह हालात फरीदाबाद के काफी समय से बने हुए हैंl
इतना ही नहीं जिन इलाकों में पानी भर जाता हैl जिस कारण मेन हॉल व गटर के ढक्कन को खोल दिया जाता हैl या सड़क खराब होने की वजह से लोग लोगों के वाहन चोटिल हो जाते हैंl
इतना सब होने के बावजूद भी ना कोई अधिकारी इस ओर ध्यान देता हैl नाही नगर निगम और इसका हर्जाना फरीदाबाद के लोगों को भुगतना पड़ता हैl