हरियाणा सरकार हमारी सुविधा के लिए वह हर संभव प्रयास करती है जिससे की आम जनता को कोई परेशानी ना हो। चाहे वह हाईवे कनेक्ट करना हो या फिर मेट्रो कनेक्टिविटी की बात हो। इसी क्रम में हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद विधानसभा को फिर से एक बड़ा तोहफा दिया है। जानने के लिए खबर को अंत तक पढ़े।
बता दे, अब मेट्रो की कनेक्टिविटी बल्लभगढ़ से बढ़ाकर पलवल तक कर दी जाएगी। जिसके सर्वे का काम शुरू हो गया है। मंगलवार को इस परियोजना की टेक्नो विजिबिलिटी स्टडी करने के लिए हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन और राइट्स की टीम सर्वे करने पहुंची थी।

आपको बता दे, जहां इस टीम ने बल्लभगढ़ से पलवल के बीच 10 मेट्रो सेशन बनाने के लिए सहमति दी। इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में कुल 4,320 करोड रुपए खर्च होंगे।

इस परियोजना के तहत जेसीबी चौक के पास सेक्टर 58- 59 मोड, सिकरी, सोमता गांव, पृथला गांव, भगोला गांव, आलापुर गांव, सेक्टर 2 चौक, पलवल बस अड्डे पर मेट्रो रेल स्टेशन बनाए जा सकते हैं। हालांकि अभी कोई मंजूरी नहीं दी गई है।

बता दे, स्टेशन के लिए विस्तृत सर्वे होगा। इस परियोजना की कुल लंबाई 24 किलोमीटर होगी। मेट्रो का यह पूरा रूट एलिवेटेड होगा। इस प्रोजेक्ट में 1 किलोमीटर लाइन बिछाने पर 180 करोड रुपए की लागत आने की संभावना है।

बता दें, इस परियोजना की घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को पलवल जिले के गदपुरी गांव में आयोजित गौरवशाली भारत रैली के दौरान की थी। पलवल के लोग पिछले काफी समय से बल्लभगढ़ तक मेट्रो चलाने की मांग करते आ रहे हैं, अब जाकर इस सपने को पंख लगने वाले हैं।