हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना विकास निगम (एचएसआइआइडीसी) ने एक बार फिर कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) के दोनों तरफ पांच नए शहर बसाने की दिशा में तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। इस सिलसिले से जुड़े रिपोर्ट के अनुसार 5 नए शहर के बनने के बाद दिल्ली-एनसीआर का बोझ कम हो जाएगा।
पंचग्राम के नाम बसाए जाने वाले शहरों में से सोनीपत के साथ वाले शहर का मास्टर प्लान तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार कुंडली मानेसर पलवल (Kundali Manesar Palwal) के आसपास बसाए जाने वाले पांचों शहरों को पूरी प्लानिंग के साथ काम करना जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। ताकि हरियाणा की पहचान बाकी शाहरों से अलग हो हरियाणा सरकार हरियाणा को विदेशो के शहर जैसा बनाने की पूरी कोशिस कर रही है।

विदेशी तर्ज पर इन शहरों को बसाने की योजना बनाई गई है। इसीलिए इन शहरों के लिए मास्टर प्लानिंग अभी से शुरू हो गई है। स्काटलैंड और सिंगापुर की तरह ही ये भी शहर जल्द विकसित किए जाएँगे।

वर्ष 2050 के हिसाब से सोनीपत के साथ बसाए जाने वाले शहर की मास्टर प्लानिंग शुरू की जाएगी। इस शहर का एरिया करीब 52 हजार हेक्टेयर क्षेत्र का होगा। मास्टर प्लान तैयार करने के लिए निगम की ओर से कंसलटेंट हायर करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। निगम ने कंसलटेंडर हायर करने के लिए रिक्वेस्ट फोर प्रपोजल का विज्ञापन निकाला है।

जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी होते ही सोनीपत के साथ लगते इस शहर का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। उसके बाद केएमपी के साथ बसाए जाने वाले अन्य शहरों की प्लानिंग भी होगी। सोनीपत, गुरग्राम के अलावा पांच नए शहरों में से केएमपी के साथ एक शहर बहादुरगढ़ के आसपास क्षेत्र में भी बसाया जाएगा।

प्रदेश सरकार के पंचग्राम की लिस्ट में यह सिटी नंबर दो है। अभी तक किसी भी शहर का नाम तय नहीं हुआ है। बहादुरगढ़ के आसपास के गांवों की करीब 50 हजार हेक्टेयर जमीन पर इस शहर को बसाया जाएगा।