आज की इस आधुनिक जनरेशन में जहाँ आये दिन साइबर क्राइम के बारे में हम सुनते और पढ़ते रहते है, इन्ही मामलों में अब एक और केस हरियाणा के पानीपत से आई है जहां 2 युवकों ने एक बुजुर्ग को लड़की की आवाज में बात कर लाखों रुपए का चूना लगा दिया। घटना नांगल खेड़ी गांव की है जहाँ पहले लड़की की आवाज में मीठी-मीठी बातें की और फिर लड़कियां भेजने का झांसा देकर 17.90 लाख रुपये ठग लिए।
युवकों ने अपने नंबर बुजुर्ग के मोबाइल में लड़कियों के नाम से सेव कर दिए और लड़कियों को उसके पास भेजने का वादा कर झांसे में ले लिया, इन दो युवकों ने 5 दिन में बुजुर्ग को 17 लाख 90 हजार रुपये की चपत लगा दी। पानीपत के सेक्टर-29 थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव नांगल खेड़ी के रहने वाले 65 वर्षीय पृथ्वी सिंह ने बताया कि वो खेती-बाडी का काम करता है।

उसके गांव के 2 युवक अमन वर्मा और भोलड उसके पास आए और उसे बहकाने लगे कि आपके पास लड़की भेज देंगे, जिसके बाद बुजुर्ग उन युवकों के बहकावे में आ गया। करीब 1 महीने के बाद वो 2 लड़कियों को बुजुर्ग के पास लेकर आए और कहा कि वो मुस्लिम हैं।

दोनों युवक 50 हजार रुपये कैश लेकर बुजुर्ग के पास से चले गए और दोनों लड़कियों के नाम से बुजुर्ग के मोबाइल में नंबर सेव कर दिए। जिसके बाद बुजुर्ग को कहा कि अगर वो कभी इन्हें बुलाना चाहे तो इन नंबरों पर फोन कर उन्हें बुला ले।

दोनों ने बड़े चालाकी से बुजुर्ग के मोबाइल फोन में उर्मिला व जमीला के नाम से नंबर सेव कर दिए। ये नंबर आरोपितों के ही थे। उसे कहा कि लड़कियों को बुलाना है तो सेव किए नंबरों पर संपर्क कर लेना। आरोपित उसे लड़कियों की आवाज में बातें करने लगे।

इस दौरान बुजुर्ग को उनकी तरफ से कभी अमन तो कभी भोलड के आने की बात कहते हुए पैसे दिए जाने के लिए कहा जाता, कभी ढाई लाख तो कभी 50 हजार रुपए कर उन्हें 17 लाख 90 हजार रुपए दे दिए।जिसके बाद बुजुर्ग को अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है, और उन्होंने फौरन दोनों लड़कों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।