भारतीय रेलवे लगातार नए-नए सुविधाओं के जरिये लोगों के लिए काम कर रहे है। इसी बीच रेलवे हरियाणा में एक खास सुरंग बनाया जा रहा है। हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन अरावली की पहाड़ियों में 4.7 किलोमीटर डबल सुरंग का निर्माण करेगा। ये देश की पहली टनल होगी।
अरावली की पहाड़ियों में बनने वाली इस सुरंग का निर्माण वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के द्वारा किया जायेगा। यह देश की ऐसी पहली सुरंग होगी जिसमें एक साथ दो ट्रेनें गुजरेगी। हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर में इस सुरंग में माल ट्रेन और यात्री ट्रेन एक साथ चलेगी।

यह रास्ता सोहना और मानेसर के रास्ते पलवल और सोनीपत को जोड़ता है। वहीं, इस ट्विन टनल के जरिये हरियाणा के सोहना और नूह जिले आपस में रेलमार्ग से जुड़ जायेंगे।

इस सुरंग की ऊंचाई करीब 25 मीटर होगी और यह हरियाणा ऑर्बिट डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का हिस्सा होगी। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे के साथ बनाया जा रहा है। इस सुरंग का निर्माण कार्य वर्ष 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा जाएगा।

इस सुरंग के पूरा होने के बाद दिल्ली-एनसीआर पर रेलवे यातायात का बोझ कम हो जाएगा। इससे दक्षिण हरियाणा के इंडस्ट्रियल क्षेत्र मानेसर और सोहना की सोनीपत से सीधे कनेक्टिविटी हो जायेगी। यह कॉरिडोर ट्रेनों के लिए बाईपास का काम करेगा। इस कॉरिडोर से यात्री ट्रेनों को 160 किलोमीटर की रफ्तार से चलाया जा सकेगा।