कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे के साथ-साथ हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनाने की तैयारी चल रही है। इस से तकनीकी में नया विकास होगा। इस रेल का निर्माण हरसाना से पलवल तक होगा। इसके लिए सोनीपत समेत सभी जिलों के 67 गांवों की सैंकड़ो हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
इसको बनाने के लिया 5617 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। और पांच साल में ये प्रोजेक्ट पूरा कर लिया जाएगा। आपको बता दे इस प्रोजेक्ट में (HORC) ने पलवल से सोनीपत को सोहना, मानेसर और खरखौड़ा के माध्यम से जोड़ता है, पृथला स्टेशन पर समर्पित फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) और पलवल, पाटली, सुल्तानपुर, असौधा और हरसाना कलां स्टेशनों पर भारतीय रेलवे को निर्बाध को ये कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
यह परियोजना खरखौड़ा, मानेसर और सोहना के औद्योगिक केंद्रों के लिए फायदेमंद होगी इसके अतिरिक्त उत्तर से दक्षिण राज्यों की तरफ आने जाने वाली सुपरफास्ट व माल गाड़ियों को भी इस रेलवे लाइन से रफ्तार पकड़वाई जाएगी। भारतीय रेल व हरियाणा सरकार का यह प्रोजेक्ट है। यहां पर 2024-25 में रेल चलाने का लक्ष्य रखा गया है। यहां तक कि ये विकास में भी मदद करेगी।
इस प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 130 किलोमीटर है। वहीं हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर , एचआरआईडीसी रेल मंत्रालय और राज्य सरकार दोनों मिलकर इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगे।