अंबाला , चंडीगढ़ और पंजाब में नए बाईपास का कार्य हुआ शुरू।
अंबाला, चंडीगढ़ और पंजाब में नए बाईपास को बनाने का काम शुरू हों गया है। जिसके चलते यात्रियों का सफर पहले से काफी आसान हो जायेगा। ये बाईपास वाई आकर का बनेगा , जिस से लोगो को जाम से राहत मिलेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इस बाईपास के लिए टेंडर जारी कर दिया है।
डेढ़ माह के भीतर बाईपास का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।अब केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के निर्देश दिया है की ,इस सड़क को बेहतर बनाने का कार्य एनएचएआई करेगा।

अंबाला-चंडीगढ़ बाईपास को पंजाब से जोड़ने वाले इस मार्ग की कुल लंबाई 33 किलोमीटर की रहेगी, जिसमें तीन किलोमीटर का हिस्सा अंबाला में रहेगा और बाकी हिस्सा पंजाब में रहेगा।

एनएचएआई को उम्मीद है कि यह नया बाईपास काफी हद तक चंडीगढ़ मार्ग पर लगे जाम से मुक्ति दिलाएगा। यहां तक कि ये मार्ग दिल्ली से आने वाले लोगो को भी बिना जाम और कम समय में पंजाब तक पहुंचाएगा।

वये मार्ग इतना व्यस्त रहता है की यह रोजाना 70 हजार वाहन गुजरते है। अगर त्योहार की बात की जाए तो यह संख्या बढ़कर एक लाख तक पहुंच जाती है। इस मार्ग पर दिन-प्रतिदिन यातायात का जमावड़ा चिंता का कारण बन गया है जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस बाईपास के लिए योजना तैयार की है।अब लगभग डेढ़ माह में इस प्रोजेक्ट के निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा।