हरियाणा के अंबाला में ट्रेन नंबर 14011 दिल्ली-होशियारपुर एक्सप्रेस में सोमवार रात किलकारी गूंज गई। पानीपत से जालंधर जा रही महिला ने चलती ट्रेन में बच्ची को जन्म दे दिया। ट्रेन जैसे ही रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर पहुंची तो आरपीएफ कर्मचारी जितेंद्र राणा ने आरपीएफ प्रभारी जावेद खान को इसकी सूचना दी। आरपीएफ प्रभारी सहित एएसआई विपिन कुमार, कांस्टेबल जसवीर सिंह और स्टेशन मास्टर तुरंत प्लेटफार्म पर पहुंच गए।
इस दौरान आरपीएफ प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल अस्पताल में फोन कर दिया और कुछ ही देर में एंबुलेंस भी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। महिला ट्रेन के कोच नंबर डी-6 में शौचालय के पास बच्ची संग लेटी हुई थी।
ईएमटी राम अवतार ने बच्ची की नाल को काटा और चालक बीर सिंह जच्चा-बच्चा को सिविल अस्पताल लेकर आए। महिला के पति बबलू ने बताया कि डिलीवरी में लगभग 10 दिन का समय था। वो सोमवार रात को पत्नी को साथ लेकर जालंधर जा रहा था