जैसा कि आपको पता है कि सरकारी बैंकों की तुलना में प्राइवेट बैंकों की तरफ से FD करवाने पर ज्यादा ब्याज ऑफर किया जाता है. इसी वजह से अधिकतर लोग प्राइवेट बैंकों में एफडी करवाना पसंद करते हैं. अब धीरे- धीरे सरकारी बैंकों की तरफ से भी FD पर शानदार ब्याज ऑफर करवाया जा रहा है.आज हम आपको एक ऐसे सरकारी बैंक के बारे में जानकारी देंगे जो एफडी पर शानदार रिटर्न ऑफर कर रहा है. इस बैंक का नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है, यह देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक स्पेशल निवेश स्कीम वी केयर चलाई जा रही है. यह स्कीम सीनियर सिटीजन के लिए काफी फायदेमंद है. यदि आप इस एफडी में निवेश करते हैं तो आपका पैसा सीधा डबल हो सकता है. बता दें कि बैंक ने कोविड के समय सीनियर सिटीजन के पैसों को सुरक्षित करने और बदले में सर्वाधिक ब्याज दर के साथ ज्यादा रिटर्न देने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की थी. बैंक की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी सीनियर सिटीजन 30 सितंबर 2023 तक एसबीआई की एफडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं.

SBI बैंक की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों को 0.5% का एक्स्ट्रा ब्याज भी दिया जाता है. 5 साल से 10 साल तक की एफडी करवाने पर आपको 7.5% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इस स्कीम में एफडी करवाने के लिए आप नेट बैंकिंग या योनो एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यदि आप चाहे तो खुद ब्रांच में जाकर भी FD करवा सकते हैं. इस एफडी का ब्याज हर महीने, तिमाही छमाही या सालाना मिल सकता है. बाद में एफडी पर ब्याज टीडीएस काट कर दिया जाता है. 7 दिनों से लेकर 10 साल की अवधि तक ग्राहकों को 3.5% से लेकर 7.5% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

यदि आप भी अपने पैसे को डबल करना चाहते हैं तो महज 10 सालों के अंदर ही आपका पैसा डबल हो जाएगा. यदि आप इस एफडी प्लान के तहत 5 लाख रूपये का निवेश 10 सालों के लिए करते हैं तो 10 साल बाद आपका पैसे डबल हो जाएंगे. बैंक की तरफ से 10 साल की रेगुलर एफडी 6.5 परसेंट की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है.