प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। जैसलमेर में उमस के कारण पिछले कई दिनों से पसीने-पसीने हो रहे जैसाणवासियों को बुधवार शाम बारिश ने कुछ राहत दी है।इसके बाद कुछ-कुछ अंतराल में तीन दफा आई बारिश से सडक़ें व गलियां हुई खराब।
जैसलमेर में बुधवार को दिन में तेज धूप के बाद शाम से आकाश में बादल मंडराने लगे जिससे तेज़ बारिश होने लगी और चारो तरफ उमस का माहौल बन गया, लोगों को गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग ने जैसलमेर और जोधपुर में आज अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ पाकिस्तान से कुछ घंटों में चक्रवात आने की संभावना बन रही है। जयपुर मौसम विभाग ने सलाह दी है कि इलेक्ट्रानिक उपकरण के प्लग निकाल दें और जलभराव वाले स्थानों से दूर रहें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
IMD का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश, मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है।