हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की सीनियर सेकेंडरी एक दिवसीय (शैक्षिक) परीक्षा 26 जुलाई को तथा सेकेंडरी (शैक्षणिक) एवं डीएलएड (नियमित/ री- अपीयर/ मर्सी चांस) जुलाई- 2023 की परीक्षाएं 27 जुलाई से आयोजित की जाएंगी. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि हरियाणा राज्य में भारी बारिश/बाढ़ के कारण जुलाई- 2023 की परीक्षाएं जो 20 और 21 जुलाई से शुरू होने वाली थीं, स्थगित कर दी गई थी.उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार, एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित की जायेगी.
माध्यमिक (शैक्षणिक) कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, पूर्ण विषय, आंशिक अंक सुधार एवं विशेष अवसर परीक्षाएं 27 जुलाई से प्रारंभ होकर 4 अगस्त तक चलेंगी. बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि डी.एल.डी. प्रवेश वर्ष 2020, 2021 एवं 2022 प्रथम वर्ष नियमित एवं रि- अपीयर एवं प्रवेश वर्ष- 2016- 2018, 2017- 2019, 2018- 2020 एवं 2019- 2021 मर्सी चांस प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 27 जुलाई से प्रारम्भ होकर 22 अगस्त तक चलेंगी.
बता दें कि इसी प्रकार, प्रवेश वर्ष 2020 और 2021 के लिए द्वितीय वर्ष की नियमित और री- अपीयर परीक्षाएं और प्रवेश वर्ष 2016- 2018, 2017- 2019, 2018- 2020 और 2019- 2021 के लिए मर्सी चांस द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 28 जुलाई से शुरू होंगी और 23 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षाओं का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. संशोधित तिथि परीक्षाओं की शीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है.