हरियाणा में लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा में आज 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में पंचकुला, यमुनानगर, करनाल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, हिसार, भिवानी और चरखीदादरी शामिल हैं. दूसरी तरफ 4 जिलों पंचकुला, यमुनानगर, सोनीपत, पानीपत में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. उत्तरी हरियाणा के कुछ जिलों में रातभर बारिश हुई. इससे इन जिलों में घग्गर का जलस्तर फिर से बढ़ने की आशंका है.
फिलहाल, दक्षिण हरियाणा के कई शहरों में बारिश का दौर जारी है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, फरीदाबाद, मेवात, पलवल, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, करनाल, पानीपत, जिंद, सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि यहां सुबह 10 बजे तक बारिश जारी रहेगी.
12 जिले अभी बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें से 6 जिले यमुना से सटे हुए हैं और 6 जिले घग्गर से सटे हुए हैं. आगे भी इसी तरह बारिश जारी रहने की संभावना है. 15 अगस्त तक बारिश होने की उम्मीद है लेकिन, इस बारिश का असर कम हो सकता है.
हरियाणा के कैथल जिले के चीका से होकर गुजरने वाली घग्गर नदी का जलस्तर फिर से बढ़ गया है. घग्गर नदी का जलस्तर 14 फीट से बढ़कर 19 फीट हो गया है. खतरे का स्तर 23 फीट है. कई गांवों में नदी का कटाव अब भी जारी है. बाढ़ प्रभावित गांवों की संख्या 1465 और 40 लोगों की मौत हो चुकी है. 6 लोग घायल हो गए हैं और 2 लापता हैं.