हरियाणा के भिवानी जिले से कानपुर के बीच चलने वाली कालिंदी एक्सप्रेस को प्रयागराज तक बढ़ा दिया गया है. दरअसल, अगले माह 5 अगस्त से भिवानी से प्रयागराज तक रेल सेवा शुरू की जाएगी. रेलवे ने भिवानी और कानपुर के बीच और कानपुर- प्रयागराज के बीच चलने वाली कालिंदी एक्सप्रेस और अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों को मिलाकर भिवानी- प्रयागराज एक्सप्रेस शुरू करने का फैसला किया है.
बता दें कि किए गए सही प्रयासों के बेहतर परिणाम आये हैं और भिवानी- प्रयागराज के बीच सीधी रेल सेवा का मार्ग प्रशस्त हो गया. जल्द इसका संचालन किए जाने की भी संभावनाएं हैं. भिवानी से प्रयागराज जाते समय यह ट्रेन सुबह 9:35 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और 9:40 बजे प्रयागराज के लिए चल पड़ेगी और दोपहर 12:40 बजे प्रयागराज को जा पहुंचेगी.
प्रयागराज से यह ट्रेन दोपहर 15:50 बजे भिवानी के लिए चलेगी और शाम 6:20 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंच जाएगी और 6:30 बजे भिवानी के लिए रवाना हो जाएगी. इस ट्रेन में 21 एलएचबी कोच होंगे. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन जल्द रूट पर चलने वाली है. इसके लिए लगातार रेलवे की ओर से तैयारियां की जा रही हैं, जहां पर कर्मचारियों की जरूरत है.
वहां कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है. इस ट्रेन से प्रतिदन सैकड़ों से ज्यादा यात्रियों को फायदा होगा. यात्री आराम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.